लखीसराय, मई 4 -- लखीसराय,एक प्रतिनिधि जिले के पांच प्रखंड में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल से लगातार जारी है। शनिवार को लखीसराय सदर में गुप्त नाथ ग्राम संगठन ने साबिकपुर गांव में एवं सोनम ग्राम संगठन द्वारा अमहरा गांव में , रामगढ चौक में नारी शक्ति ग्राम संगठन द्वारा नंदनाम गांव में एवं रचना ग्राम संगठन द्वारा शरमा गांव में, सूर्यगढ़ा में कन्या ग्राम संगठन द्वारा कवादपुर एवं विश्वास ग्राम संगठन द्वारा सलेमपुर गांव में, हलसी में कमल ग्राम संगठन द्वारा भनपुरा गांव में एवं भारत माता ग्राम संगठन द्वारा शिरखंडी गांव में तथा चानन में किसान ग्राम संगठन द्वारा लाखोचक एवं नारी शक्ति ग्राम संगठन द्वारा महेशलता गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अंतर्गत लखीसराय सदर प्रखंड स्थित साबिकपुर गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक...