लखीसराय, मई 31 -- चानन, निज संवाददाता। राज्य सरकार की विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने के लिए चानन ब्लॉक के विभिन्न गावों घुम घुमकर महिला संवाद कार्यक्रम किया गया। महिला संवाद कार्यक्रम में न केवल ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में भाग ली, बल्कि विकास को लेकर अपनी राय भी रख रही है, और सुझाव भी दी। करीब एक माह से ज्यादा तक चले महिला संवाद के जरिए महिलाओं ने पेयजल व्यवस्था दुरूस्त कराने से लेकर सार्वजनिक शौचालय को जरूरी बताएं। महिला संवाद के दौरान रथ से ऑडियों और विजुअल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। ताकी पात्र लोग इसका लाभ उठा सकें। वहीं कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वार व्यक्त अपेक्षाओं को भी दस्तावेज का रूप दिया गया। ताकि उन्हें संकलित कर राज्य सरकार को भेजा जा सके और सरकार उसके आधार पर योजना...