खगडि़या, जून 14 -- महेशखूंट। एक संवाददाता गोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत के राम लखन उच्च विद्यालय बलतारा में महिला संवाद कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मी की मानदेय वृद्धि तथा लंबित मानदेय की भुगतान की सबाल उठाया गया। स्वच्छता कर्मी ने कहा की सुबह चार घंटे घर घर कचडा का उठाव करने के बाद भी मानदेय बहुत कम है। वही विगत एक साल का मानदेय लंबित है। जिसकारण पुरा परिवार भुख मरी के कगार पर आ गया है। इस कार्यक्रम में नारी शक्ति ग्राम संगठन के सीएम पुनीता कुमारी, सीसी श्रद्धांजलि कुमारी सीएफ कंचन कुमारी वीओ प्रतिनिधि एवं अन्य दीदी के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर के शुरूआत किया ।इस कार्यक्रम में विवाह भवन ,स्वास्थ्य केंद्र, जीविका बैंक,जीविका केडर के मानदेय में वृद्धि , नदी के कटाव से बचाव, हॉस्पिटल ,मध्य विद्यालय नवीकरणीकरण इत्यादि एवं पेंशन की रा...