बिहारशरीफ, मई 14 -- महिला संवाद में स्थानीय समस्याओं को उठा रहीं महिलाएं फोटो: 14 नूरसराय 01: नूरसराय के चरुइपर में महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाएँ। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चरुइपर गाँव में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम में चलित वीडियो वाहन के जरिए बिहार सरकार की योजनाएँ जैसे आवास, नल-जल, पोषाक, और साइकिल योजना की जानकारी दी गई। मंत्री श्रवण कुमार ने महिलाओं से योजनाओं का पूरा लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि ये योजनाएँ बिहार के सर्वांगीण विकास में मदद कर रही हैं। महिलाओं ने नालियों, सड़कों, सामुदायिक शौचालयों, विधवा पेंशन में वृद्धि, राशन दुकान, और दिव्यांगता भत्ते की माँग रखी। मौके पर बीपीएम आनंद किशोर, राम पुकार प्रसाद, संतोष कुमार, शिव शंकर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...