खगडि़या, मई 17 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जीविका मानसी टीम के तत्वावधान में 18 अप्रैल से लगातार आयोजित महिला संवाद की कड़ी बढ़ाते हुए शुक्रवार को प्रथम पाली में चकहुसैनी पंचायत के राम जानकी ग्राम संगठन एवं द्वितीय पाली में पूर्वी ठाठा पंचायत में आयोजन किया गया। महिला संवाद का डीटीओ विकास कुमार, बीडीओ राजीव कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आनंद गौतमी सिंघल, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुन्दर लाल बाबुल भारती, प्रबंधक संचार जूही, प्रबंधक वित्त अनिल कुमार, समग्र जिला नोडल रंजीत कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। जिसमें घनश्याम दीनबंधु प्रखंड परियोजना प्रबंधक सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा सरकार महिलाओं के विकास, सामाजिक और आर्थिक पहचान दिलाने के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान...