बक्सर, अप्रैल 18 -- नावानगर, एक संवाददाता। बेलहरी सामुदायिक भवन में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम राकेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह बीडीओ आलोक नारायण वत्स व जीविका बीपीएम पप्पू प्रसाद एवं जीविका दीदियों ने की। बीपीएम ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराना और महिलाओं की अपेक्षाएं व आकांक्षाओं को को लेकर कार्ययोजना तैयार करना है। कार्यक्रम में योजनाओं द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों से उनका अनुभव साझा किया गया। इस दौरान एसडीएम ने उपस्थित जीविका दीदियों को जीविका से हुए सामाजिक बदलाव और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सतत् जीविकोपार्जन योजना से अत्यंत गरीब व वंचित परिवारों को मिले लाभ के विषय में बताया गया। शिक्षा के क्षेत्र ...