लखीसराय, मई 25 -- चानन, निज संवाददाता। राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार व जीविका दीदियों के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम आहूत की गई। शनिवार को मननपुर बस्ती एवं कुंदर में महिला संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ और उनके प्रभाव को महिलाओं तक पहुंचाने का है। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्में प्रदर्शित कर योजनाओं की जानकारी साझा किया गया। जीविका प्रखंड समन्वयक इन्द्रभूषण सिंह व अजय कुमार की देख रेख में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष संदेश पत्र वितरित किया गया, जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में लाभांवित महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कैसे राज्य सरकार की योजनाओं ने...