लखीसराय, मई 18 -- चानन, निज संवाददाता। रेउटा शिव मंदिर एवं नया टोला भलूई में आहूत महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व छात्राएं शामिल हुई। महिलाओं को अपनी आकांक्षाओं और समस्याओं को साझा करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ और उनके प्रभाव को महिलाओं तक पहुंचाने का है। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्में प्रदर्शित कर योजनाओं की जानकारी साझा किया गया। जीविका प्रखंड समन्वयक इन्द्रभूषण सिंह की देख रेख में चानन प्रखंड के चयनित गांवों में कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष संदेश पत्र भी वितरित किया गया, जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया है। कार्यक्रम में लाभांवित महिलाओं ने अपने अनुभव ...