मुंगेर, अप्रैल 24 -- तारापुर, निज संवाददाता। बेलाडीह पंचायत अंतर्गत बेलबिहमा गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अनमोल महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदीयों व स्थानीय महिलाओं ने भाग लेकर ग्रामीण महिलाओं की शिक्षा, स्वावलंबन तथा आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष खुलकर रखा। जीविका के बीपीएम अमरदीप वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बताया कि गांव में आज भी अनेक महिलाएं अशिक्षा के कारण सरकारी योजनाओं से वंचित हैं । उन्हें स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने सिलाई, कढ़ाई, बुनाई जैसे कार्यों के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की मांग रखी। महिलाओं ने कहा कि अभी हाल के दिन में प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभूकों का चयन करने क...