लखीसराय, मई 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के गंगासराय पंचायत स्थित सांस्कृतिक सामुदायिक भवन परिसर में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं व आकांक्षाओं को सीधे सरकार तक पहुंचाना था। महिला संवाद जागरूकता वाहन के साथ पहुंचे टीम के सदस्यों ने डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित तीन लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया। जिसमें महिला आरक्षण, जीविका योजना, नशामुक्ति अभियान, बाल विवाह रोकथाम, मुख्यमंत्री मेधावृति योजना, बालिका पोशाक योजना, बालिका साइकिल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वन स्टॉप सेंटर और महिला हेल्पलाइन जैसी योज...