अररिया, मई 31 -- सिकटी, एक संवाददाता सिकटी के 170 जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा अलग-अलग महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रखंड परियोजना प्रबंधक समीउल हसन ने बताया कि यह कार्यक्रम सरकार और ग्रामीण महिलाओं के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी सभी महिलाओं तक पहुंचना और उन योजनाओं को और बेहतर बनाने के लिए महिलाओं के सुझाव एकत्रित करना इस कार्यक्रम का एक खास उद्देश्य है। इसके लिए एलइडी युक्त वाहन के जरिए डिजिटल तरीके से सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा रही है। सिकटी के तीरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रसारण के उपरांत आप लोग विकास संबंधी जो भी सुझाव या विचार या अपनी अपेक्षाएं सरकार त...