हाजीपुर, अप्रैल 22 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी और चकजमाल पंचायत के शेखोपुर में चौथे दिन महिला संवाद का आयोजन किया गया। पहले नयागांव पश्चिमी के कोमल ग्राम संगठन में 210 जीविका और अन्य दीदियों ने पूरे उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम को त्यौहार की तरह मनाया। 10 जीविका दीदियों ने सरकारी योजना की प्राप्ति से जीवन में हुए बदलाव को बताया। महिला संवाद जागरूकता वाहन के द्वारा बिहार सरकार की सभी योजनाओं को वीडियो के रूप में बताया और दिखाया गया। ताकि वंचित महिलाएं उस योजना का लाभ ले सके। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं से उनकी अपेक्षाओ और आकांक्षाओं को पूछकर दर्ज किया गया। जिसको नीति निर्माण में बिहार सरकार द्वारा प्रयोग किया जाएगा और समस्याओं को समाप्त करने की दिशा में कार्य योजना बनाई जाएगी। मौके पर स्वास्थ्य विभाग ...