बिहारशरीफ, मई 11 -- महिला संवाद में पुस्तकालय निर्माण व पेंशन बढ़ाने की उठी मांग ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन बेन, निज संवाददाता। प्रखंड के एकसारा गांव में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। इसका उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। उन्होंने बिहार सरकार की उपलब्धियों और महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक, महिला कांस्टेबल और सतत जीविकोपार्जन योजना की दीदियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर वे अपने वर्तमान पद तक पहुंची हैं। महिलाओं ने कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण मांगें उठाईं। इनमें जीविका-भवन का निर्माण , पुस्तकालय की स्थापना , सड़कों की मरम्मत और पेंशन की राशि बढ़ान...