जहानाबाद, अप्रैल 23 -- काको, निज संवाददाता । प्रखण्ड के उत्तरशेरथु पंचायत अंतर्गत लटनपट्टी गांव में बुधवार को प्रगति जीविका ग्राम संगठन के बीच महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला कल्याणकारी योजनों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में पंचायत के सभी ग्राम संगठन के महिला, आंगनवाड़ी,आशा एवं एन एम शामिल थी। इस मौके पर महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था, पंचायत और नगर निकायों में आरक्षण, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना और शराबबंदी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को विस्तार से समझाया गया। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनान...