लखीसराय, अप्रैल 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राज्य के विकास को और गति प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 18 अप्रैल से महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। शुक्रवार को सदर प्रखंड स्थित खगौर गांव में मनोकामना ग्राम संगठन एवं गढ़ी बिशुनपुर गांव में ममता ग्राम संगठन द्वारा, चानन मे आशीर्वाद ग्राम संगठन द्वारा मलिया गांव में एवं अंजनी ग्राम संगठन द्वारा ईटोन गांव में, हलसी में दीपक ग्राम संगठन द्वारा प्रतापपुर गांव में एवं कैंदी गाँव में गंगा ग्राम संगठन द्वारा, सूर्यगढ़ा में सहायता ग्राम संगठन द्वारा जकरपुरा गांव में, सिया ग्राम संगठन द्वारा सुर्यपुरा गांव में तथा रामगढ़ चौक प्रखंड में सहेली ग्राम संगठन द्वारा ओरे गांव में एवं गुलशन ग्राम संगठन द्वारा भंवरिया में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ महिलाओं ने अपने जीवन में ...