अररिया, मई 29 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। बुधवार को कुआड़ी पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीविका से जुड़ी विभिन्न महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। संवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर यसवीर कौर ने की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रथ (एलईडी वैन) के माध्यम से महिलाओं को विज़ुअल प्रेजेंटेशन के जरिये केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उसके साथ ही योजनाओं के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और लाभार्थियों की कहानियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को बताया गया कि किस तरह वे इन योजन...