बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- महिला संवाद में उठी रोजगार, पेंशन और सड़क व्यवस्था सुधारने की मांग गांव में सामुदायिक शौचालय और नालियों के निर्माण की भी आवाज उठी फोटो 27हिलसा02: हिलसा के नवडीहा गांव में संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाएं। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कपसियावां और पुना पंचायत के नवडीहा गांव में रविवार को जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। एलईडी प्रचार वाहन के जरिये जीविका दीदियों को सरकार की महिला सशक्तीकरण योजनाओं की जानकारी दी गई। संवाद में महिलाओं ने रोजगार सृजन के लिए गांव में उद्योग स्थापित करने की मांग उठाई। वृद्धावस्था पेंशन में 2000 रुपये की बढ़ोतरी, राशन कार्ड बनाने, सामुदायिक शौचालय निर्माण और ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की जरूरत को भी जोरदार ढंग से रखा। महिलाओं ने कहा कि गांव में नालियों की समुचित व्यवस्था होनी चाह...