बेगुसराय, मई 19 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बिहार सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे महिला जन संवाद कार्यक्रम के दौरान अबतक महिलाओं द्वारा अपनी मांगों से सम्बंधित कुल 1 हजार 730 प्रस्ताव सामने आए हैं जिनके निराकरण के लिए सम्बन्धित विभाग को ऑनलाइन अपलोड किया गया है। जीविका के परियोजना प्रबन्धक मनोज कुमार कर्ण ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में अब तक 61 महिला ग्राम संगठनों के द्वारा किए गए महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान ये प्रस्ताव सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा दिए गए प्रस्तावों में उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने की प्रमुखता है। श्री कर्ण ने बताया कि इनमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण की व्यवस्था किए जाने तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए रोजगार परक प्रशिक्षण का...