बेगुसराय, अप्रैल 28 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी में सोमवार को जीवन संकुल के चकिया स्थित गणेश व मल्हीपुर के प्रभात ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद का कार्यक्रम हुआ। महिला संवाद कार्यक्रम में मौजूद जीविका दीदी तथा महिलाओं ने महिलाओं के लिए अलग से बस सेवा शुरू करने, बरौनी में महिला थाना की मांग की। महिलाओं ने वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाने की भी मांग की। ग्राम संगठन क्षेत्र में नल-जल योजना की लचर स्थिति की मुद्दा भी उठाया गया। मौके पर मौजूद जीविका की प्रभारी बीपीएम कुमारी सुमन प्रभा, क्षेत्रीय समन्वयक अरविंद कुमार, राजेश रंजन, सामुदायिक समन्वयक जय प्रकाश कुशवाहा, पूजा कुमारी, श्वेता समेत अन्य ने बताया कि महिलाओं की आकांक्षाओं से संबंधित विभाग को अवगत कराया जाएगा। ग्राम संगठन स्तर से जरूरत की योजनाओं के क्रियान्वयन की पहल शुरू की जायेगी। प...