बेगुसराय, अप्रैल 27 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को जीवन संकुल के चकिया स्थित भारतीय एवं विकास दो ग्राम संगठन पर महिला संवाद का कार्यक्रम हुआ। जीविका दीदी हेमा, मिक्की, बबली समेत अन्य महिलाओं ने खेल के मैदान व जीविका भवन निर्माण की मांग उठायी। जीविका दीदी ने स्वरोजगार के लिए सरकार से मुफ्त में बिजली देने की भी मांग की। ग्राम संगठन क्षेत्र में नल-जल योजना की लचर स्थिति की मुद्दा भी उठाया गया। जीविका दीदी व महिलाओं ने जहां राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलायी जाने वाली योजनाओं से उनके जीवन में आये बदलाव की कहानी कही वहीं स्वयं तथा समाज की जरूरत की योजनाओं के क्रियान्वयन की भी मांग की। मौके पर सीडीपीओ प्रीति कुमारी, जीविका की प्रभारी बीपीएम कुमारी सुमन प्रभा, ट्रेनिंग अधिकारी ज्योति कुमारी, क्षेत्री...