पूर्णिया, जून 4 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मंगलवार को पूर्णिया जिला अंतर्गत सभी 14 प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला संवाद में जिले के गाँव तथा समाज के बदलाव की कहानी देखने को मिल रही है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं खुलकर अपनी बात सरकार से साझा कर रही हैं। सरकार को एक तरफ अपनी उपलब्धि देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ जो कमियां अब तक रह गई हैं उसे दूर करने के लिए महिलाओं की आकांक्षा भी उन्हें प्राप्त हो रही है। 18 अप्रैल से लगातार चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम अब तक 1909 ग्राम संगठनों में संपन्न हो चुका है। कुल 49 हजार से अधिक आकांक्षाएं प्राप्त कर इसे मोबाइल एप्प में दर्ज किया जा चुका। कुल 4 लाख 52 हजार से अधिक महिलाएं इस कार्यक्रम का हिस्सा बन चुकी हैं। महिला संवाद कार्यक्रम बिहार सरकार ...