सीवान, जून 16 -- गोरेयाकोठी, एक संवाददाता। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के सादीपुर, जामो, गोरेयाकोठी व हेतिमपुर पंचायत में सीता, सहेली, शक्ति व आंचल ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन रविवार को किया गया। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक परिमल कुमार ने महिला संवाद को महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिल का पत्थर बताते हुए कहा कि यह आयोजन पूर्ण रूप से जीविका दीदियों द्वारा किया गया है। आयोजन की तैयारी जैसे टेंट, नास्ता, स्थान का चुनाव से लेकर सभा का संचालन, सरकार की योजनाओं से हुए लाभ के बारे बताने से लेकर योजनाओं की समीक्षा करने वदी नए योजनाओं की आवश्यकता को आकांक्षा के रूप व्यक्त करने तक सभी मोर्चों पर दीदियां खरी उतरीं हैं। क्षेत्रीय समन्वयक राजेश कुमार ने कहा की महिला संवाद के आयोजन में सामुदायिक कर्मियों ने जीविका दीदियों का भरपूर सहयोग क...