खगडि़या, मई 30 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी नगर पंचायत मानसी अंतर्गत खुटिया के जालिम बाबू टोला में संचालित पुष्पा ग्राम संगठन में प्रखंड विकास पदाधिकारी, वार्ड पार्षद एवं प्रेरणा संकुल संघ के निदेशक मंडल के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर महिला संवाद का आयाजन किया गया। महिला संवाद के उद्देश्य को घनश्याम दीनबंधु प्रखंड परियोजना प्रबंधक, श्याम कुमार प्रखंड सांख्यिकी सह शिक्षा पदाधिकारी, देवेन्द्र कुमार देव प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सहित आयोजन दल के सदस्यों ने फोल्डर और मुख्यमंत्री संदेश के माध्यम से अवगत कराया। पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव ने अपने सम्बोधन में बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही एक-एक योजनाओं को बेहतर तरीके से बताया। महिलाओं को जीविका के माध्यम से हर क्षेत्र में अपनी-अपनी पहचान बनाने का आह्वान की। बीडीओ रा...