पूर्णिया, जून 7 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग की पहल पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम लगातार रूप से जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जीविका के ग्राम संगठन के स्तर पर आयोजित हो रहा है। ग्रामीण स्तर पर विशेष रूप से महिलाओं के जीवन में आये बदलाव को जमीनी स्तर पर परखने तथा सरकारी नीतियों में आवश्यक संशोधन के उद्देश्य से चलाये जा रहे इस कार्यक्रम के द्वारा आम जनों को महिला सशक्तीकरण से सम्बंधित सरकार के प्रयासों से अवगत भी कराया जा रहा है। सशक्त नारी सशक्त बिहार की अवधारणा के तहत महिलाओं के हित में बने प्रावधानों तथा अधिकारों के प्रति आम जन में चेतना जगाने का कार्य भी इस महिला संवाद कार्यक्रम के केंद्र में है। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं उत्साह पूर्वक भाग लेकर स्वयं तथा अपने परिवार में आये बदलाव ...