मुंगेर, मई 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। महिला सशक्तिकरण की दिशा में हो रहे महिला संवाद कार्यक्रम के 22वें दिन जिले के 12 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें असरगंज, संग्रामपुर, टेटिया बंबर, बरियारपुर और हवेली खड़गपुर प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में जीविका महिला ग्राम संगठनों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। सभी जगह आयोजित संवाद में जीविका दीदियों ने सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए सामुदायिक विकास के लिए सामूहिक रूप से शपथ भी ली। असरगंज प्रखंड के जोरारी पंचायत में सनम एवं चोरगांव पंचायत में दीप जीविका संगठन में एलईडी रथ के माध्यम से महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई। लाभान्वित दीदियों ने सतत जीविकोपार्जन, साइकिल, पोशाक, शौचालय और कन्या उत्थान योजनाओं के अनुभव साझा किए। वहीं, संग्रामपुर के बटसार, बढ़ौनिया पंचायत में भारत जीविका संग...