मुंगेर, अप्रैल 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले भर में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के 12वें दिन 12 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें आवास, शौचालय, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी महिलाओं की समस्याएं एवं मांगें सामने आईं। वहीं, सभी जगह संवाद कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। असरगंज प्रखंड के जोरारी पंचायत भवन में आयोजित संवाद में आंचल जीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने सड़क, नाला, शौचालय और वृद्धा पेंशन बढ़ाने की मांग रखी। इसके साथ ही, महिलाओं ने सामूहिक रूप से स्वास्थ्य उपकेंद्र, सोलर लाइट, बिजली दर घटाने और मिड-डे मील की गुणवत्ता सुधार जैसे विषयों पर भी चर्चा की। वहीं, बरियारपुर प्रखंड में स्थित फिलिप उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोज...