सीवान, जून 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लीडर दीदियों से वर्चुअल संवाद शनिवार को किया। इस संवाद का मुख्य उद्देश्य महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान एकत्र की गई लाखों ग्रामीण महिलाओं की आकांक्षाओं को सुनना, समझना वउनके आधार पर ठोस नीतिगत निर्णय लेना था। इसी के तहत कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में सीवान जिले से इस वर्चुअल बैठक में डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश, डीडीसी मुकेश कुमार व डीपीएम जीविका कृष्णा कुमार गुप्ता के साथ सभी 19 प्रखंडों की लीडर दीदियां उपस्थित रहीं, जिन्होंने पूरे आत्मविश्वास से अपने क्षेत्र की महिलाओं की ओर से सरकार को धन्यवाद दिया और उनकी आशाओं को आगे पहुंचाया। इस ऐतिहासिक संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार की महिलाओं द्वारा महिला संवाद कार्यक...