बेगुसराय, सितम्बर 2 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की जानकारी दी गईं। प्रखंड मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में वीडिओ कंन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नितीश कुमार की इस नई योजना के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि बिहार की नितीश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने एवं उन्हें स्व रोजगार से जोड़ने के लिए नितीश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू किया गया है। इस योजना में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत रोजगार शुरू करने के...