कटिहार, जून 22 -- कटिहार, वरीय संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्याता में 18 अप्रैल से 20 जून तक संचालित महिला संवाद कार्यक्रमों की वीसी के माध्यम से समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में कटिहार में समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी सहित सभी 16 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, संकुल स्तरीय कर्मी और जीविका समूहों की दीदियों ने भाग लिया। 2137 ग्राम पंचायतों से 61,796 आवेदन प्राप्त हुए महिला संवाद के दौरान बिहार सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं का प्रचार-प्रसार वीडियो स्क्रीन प्रचार वाहनों के माध्यम से किया गया। महिलाओं की आकांक्षाओं और समस्याओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दर्ज किया गया। जिले में कुल 61,796 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निष्पादन संबंधित विभागों द्वारा प्रारंभ कर ...