बेगुसराय, जून 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में महिला संवाद कार्यक्रम सोमवार को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। यह 18 अप्रैल से प्रारंभ हुआ था। संवाद कार्यक्रम 1885 जीविका ग्राम संगठनों में हुआ। जिले के बछवाड़ा प्रखण्ड में 144, बखरी में 116, बलिया में 82, बरौनी में 112, बेगूसराय में 231, भगवानपुर में 105, बीरपुर में 87, चेरियाबरियारपुर में 105, छौड़ाही में 116, डंडारी में 75, गढ़पुरा में 97, खोदावंदपुर में 78, मंसूरचक में 66, मटिहानी में 121, नावकोठी में 79, साहेबपुरकमाल 143, शामहो में 15 एवं 113 जीविका ग्राम संगठनों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जीविका के प्रबंधक संचार राजीव रंजन बताते हैं कि आयोजित 1885 महिला संवाद कार्यक्रमों में कुल 3 लाख 95 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसमें 3 लाख 16 हजार से अधिक जीविका दीदियां, 48 हजार से अ...