सीवान, मई 8 -- सीवान। महिलाओं को सशक्त और जागरूक करने की दिशा में चलाया जा रहा महिला संवाद कार्यक्रम अब ग्रामीण विकास का मजबूत माध्यम बनता जा रहा है। इस क्रम में सदर प्रखंड के ओरमा मुकुंद पंचायत में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीविका के परियोजना प्रबंधक कृष्ण कुमार गुप्ता ने भाग लिया। महिलाओं का उद्देश्य सरकारी योजनाओं से जोड़ना, उनकी समस्या सुना और उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। कार्यक्रम में बीपीएम रजनीश कुमार के साथ महिलाओं ने खुलकर संवाद किया और उनके सवालों का जवाब भी दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली ग्रामीण महिलाओं ने गांव की बुनियादी समस्याओं जैसे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, नल जल योजना, रोजगार,पुस्तकालय आदि जैसे मुद्दे को रखा। संसार ग्राम संगठन की दीदियों ने ग्राम संगठन की बैठक के लिए जीविका भवन की भी मांग क...