जमुई, मई 14 -- बरहट । निज संवाददाता प्रखंड के नुमर पंचायत के वार्ड संख्या 2 कोल्हुआ केवाल गांव में मंगलवार को जीविका ग्राम संगठन के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दर्जनों जीविका दीदियों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और इनसे जुड़ने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में बतौर वक्ता शामिल विशेषज्ञों ने महिलाओं को जीविका, स्वयं सहायता समूह, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनीधि, उज्ज्वला योजना, महिला उद्यमिता योजना, स्वच्छता मिशन और आवास योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि आज की महिलाएं केवल घर तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि वे सामाजिक, आर्थिक और नेतृत्व के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रह...