लखीसराय, अप्रैल 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के पांच प्रखंड में 18 अप्रैल से जारी महिला संवाद कार्यक्रम में महिला के विकास की झलक देखने को मिल रही है। इसके साथ सरकारी योजना के प्रति जिज्ञासा और विकास के प्रति ललक स्पष्ट देखने को मिल रही है। अभी जिला में 95 ग्राम संगठन द्वारा प्रतिदिन दो महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जबकि जिले भर के सभी प्रखंड में 548 ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ईसके लिए पूर्व से ही लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। डीएम के निर्देशानुसार 18 अप्रैल से पांच प्रखंड में महिला संवाद कार्यक्रम जारी है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने बताया कि अब तक आयोजित संवाद कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक महिला एवं छात्रा शामिल हुई हैं। कार्यक्रम में महिला अपनी स...