मुजफ्फरपुर, मई 7 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरगी जीवनाथ स्थित मंदिर परिसर में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीविका के बीपीएम नागेंद्र राम ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपनी आकांक्षाएं खुलकर मंच पर रख रही हैं। कार्यक्रम के दौरान महिला संवाद जागरूकता वाहन की डिजिटल स्क्रीन पर लोक कल्याणकारी योजनाओं की सफलता पर आधारित फिल्में प्रदर्शित की गईं। फिल्मों में राज्य सरकार की तरफ से क्रियान्वित महिला आरक्षण, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका), नशामुक्ति अभियान, बाल-विवाह, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वन...