किशनगंज, मई 9 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं किशनगंज जिला में डेयरी उद्योग के विकास को लेकर सुझाव दिए। टेढ़ागाछ प्रखंड के डाकपोखर पंचायत की सुरमी देवी, महिला संवाद के दौरान, दुग्ध संग्रहण केंद्र बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि टेढ़ागाछ प्रखंड में अधिकांश लोगों के आय का साधन, कृषि और पशुपालन कार्य है। ऐसे में डेयरी उद्योग के विकास से पशुपालकों को संगठित रूप से आमदनी का जरिया प्राप्त होगा। स्थानीय बाजार में दूध की बिक्री और खपत में अनिश्चिता के कारण उनकी आमदनी प्रभावित होती है। डेयरी उद्योग के विकास से संस्थागत रूप से उन्हें निश्चित आमदनी की ओर बढ़ने में सहूलियत होगी। वहीं, पोठिया प्रखंड के कुसियारी पंचायत की कश्मीरा बेगम, महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार की योजना की नियमित रूप से प्रचार प्रसार की आवश्यकत...