हाजीपुर, जून 14 -- राजापाकर,संवाद सूत्र राजापाकर उत्तरी पंचायत के हाई स्कूल के निकट महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें में दीप ज्योति ग्राम संगठन के सभी जीविका दिदीयो एवं आसपास के महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण के विभिन्न योजनाओं को टीवी स्क्रीन पर बताया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के कल्याण के लिए सत्त जीविकोपार्जन योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान आदि योजनाएं शामिल हैं। वहीं, महिलाओं ने सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को भी रखीं जिसमें जीविका दिदीयो के लिए ग्राम संगठन के बैठक हेतु जीविका भवन का निर्माण किया जाए। गांव में ही बच्चे बच्चियों के लिए सरकारी स्तर पर नि:शुल्क कंप्यूटर सेंटर की व्यवस्था किया जाने सहित विभिन्न मांगे शामिल हैं। संवाद कार्यक्रम में जीविका कर्मियों में सी...