किशनगंज, मई 6 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला संवाद कार्यक्रम में खेती - किसानी को आमदनी का बेहतर जरिया बनाने के लिए भी महिलाएं अपनी बातें रख रही हैं। खेती सिर्फ अपने परिवार की खपत तक सीमित न रहकर, कमाई का माध्यम बन सके, इसके लिए सुझाव दिए जा रहे हैं। महिलाएं खेती को लाभदायक बनाने के लिए अपनी राय और इससे जुड़ी आकांक्षा भी व्यक्त कर रही हैं। पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत की जेबा परवीन, खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए सरकार के स्तर पर नहर और सामूहिक बोरिंग ( बोरवेल ) की व्यवस्था की आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने किशनगंज जिला में चाय पत्ता, अनानास, ड्रेगन फ्रूट की खेती की संभावना को देखते हुए इसके लिए सरकारी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की. नगदी फसल से किसानों को होने वाली अधिक आमदनी को लेकर अपने विचार रखें. किशनगंज जिला में छोटे जोत वाले...