मधुबनी, मई 5 -- घोघरडीहा। राधिका संगठन की ओर से बिशनपुर पंचायत में महिला संवाद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में काफी संख्या में जीविका दीदियों ने भाग लिया। सामुदायिक समन्वयक ने सभी दीदियों को हर जरूरी सहायता देने की बात कही। दीदियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक यह संदेश पहुंचाया की उनके परिवार के कमाने वाला सदस्य दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाते हैं। वहां उन्हें 8 से 10 हजार रुपये की आमदनी होती है। दीदियों ने मांग की कि अगर स्थानीय स्तर और फैक्ट्री या कारखाना खुल जाए तो उनका परिवार खुशहाल हो सकता है। उन्होंने सरकारी योजनाओं का नि:शुल्क लाभ लेने के लिए दीदियों को प्रेरित किया। इस मौके पर बीपीएम सुधेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...