कटिहार, अप्रैल 21 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। प्रखंड जीविका परियोजना के द्वारा डंडखोरा एवं महेशपुर पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम पाली में डंडखोरा के वार्ड संख्या 13 के वीर टोला में गुलाबी जीविका महिला ग्राम संगठन तथा दूसरी पाली में महेशपुर पंचायत के मध्य वद्यिालय टिकैली के समीप वार्ड संख्या 6 में उत्सव जीविका महिला ग्राम संगठन के जीविका दीदियों ने महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रमों में चलाई जारी विभन्नि विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं से सुझाव लिया गया। महेशपुर पंचायत में सरकारी जीविका भवन और शादी विवाह के लिए भी भवन बनवाने की मांग की। प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक भवन बनाया जाए। कई पेंशनधारी महिलाओं ने सरकार से पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने की मांग गई। टिकैली चॉक...