बेगुसराय, जून 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। महिला संवाद कार्यक्रम की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में हुई। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला संवाद कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से समीक्षा की। उन्होंने महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान दीदियों की अपेक्षाओं एवं मांगों की चर्चा करते हुए कई मांगों को मान लेने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद दीदियों में काफी हर्ष देखा गया। कार्यक्रम के दौरान सभागार में बड़ी संख्या में विभिन्न प्रखंडों के संकुल संघ के प्रतिनिधि एवं लीडर उपस्थित थीं। उपस्थित दीदियों को महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीएम तुषार सिंगला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। सम्मानित हो...