पटना, मई 20 -- राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे महिला संवाद में प्राप्त शिकायतों और सुझावों का समाधान सुनिश्चित कराने को लेकर जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। विभाग द्वारा जिलाधिकारियों को कहा गया है कि पोर्टल के माध्यम से उन्हें शिकायतें और सुझाव भेजे जा रहे हैं। जिलधिकारी जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों का लॉगइन आईडी निर्माण कराएं। इसके बाद वरीय पदाधिकारी को नामित कर पोर्टल के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों को शिकायतें और सुझाव भेजें, जिनका निराकरण उन्हें करना है। सभी का समाधान समय पर कराएं। जिन समस्याओं और अपेक्षाओं का निराकरण जिलास्तर पर संभव नहीं है, उन्हें पोर्टल से ...