आरा, मई 12 -- -आधी आबादी के माध्यम से सामने आ रहीं स्थानीय समस्याएं, किया जायेगा निदान -सरकार की योजनाओं से मिल रहा लाभ, इसे और मजबूत बनाने को आ रहे सुझाव आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में चलाये जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार महिलाओं से यह समझ रही है कि उनकी ओर से संचालित योजनाओं से महिलाओं को कितना फायदा हुआ है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए और क्या कार्य किए जाएं। फिलहाल भोजपुर के 14 में से 12 प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक और उन्हें अपने अधिकारों एवं अवसरों के प्रति सशक्त बनाने के लिए सरकार और महिलाओं के बीच जीविका से संबद्ध ग्राम संगठन द्वारा संवाद जारी है। सहार की मीरा के पति पहले बेच...