पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम में व्यक्तिगत आकांक्षाओं से अधिक सामूहिक आकांक्षाएं दर्ज की जा रही हैं। जो एक गांव के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर तथा दवाई की उपलब्धता, अमौर और बैसा जैसे प्रखंडों का रेल लाइन से जुड़ाव जैसे मुद्दे भी आकांक्षाओं की सूची में शामिल हैं। इन आकांक्षाओं की सूची के आधार पर सरकार अपनी नीतियों में इसे शामिल कर इसे पूरा करना चाहती है। दरअसल, महिला संवाद योजनाओं की वास्तविकता को जानने का सशक्त मंच बन गया है। पहल नई है पर असर बहुत व्यापक। जिले के सभी प्रखंडों में नियमित रूप से घूम रहे महिला संवाद रथ अपने आयोजनों के द्वारा लोगों की आकांक्षाओं को जानने का केंद्र बन गया है। ग्रामीण विकास विभाग की पहल पर जिले के सभी प्रखंड...