आरा, मई 15 -- - उत्प्रेरित बातों से महिलाएं ले रहीं सीख, बढ़ रहा कारवां - 12 प्रखंडों के 24 ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का आयोजन आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदी अपनी सफलता की कहानी सुना रही हैं। इनकी उत्प्रेरित कहानियों और बातों से महिलाएं सीख ले रही हैं और इनका कारवां रोज बढ़ रहा है। जिले 12 प्रखंडों के 24 ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 4400 महिलाओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम अगिआंव प्रखंड के नारायणपुर, डिलियां, आरा सदर प्रखंड के गंगहर, खजुरिया, बड़हरा के नथमलपुर, नेकनाम टोला, बिहिया के पिपरा जगदीश, कल्याणपुर, चरपोखरी के नगरी, मुकुंदपुर, जगदीशपुर के शिवपुर, हेतमपुर, कोइलवर के धनडीहा, नरबीरपुर समेत के अन्य जगहों पर आयोजित किया गया। जिले के सभी प्रखंडों में महि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.