सासाराम, मई 12 -- संवाद कार्यक्रम में बोली महिलाएं- कम ब्याज पर ऋण मिलने पर उन्हें होगी काफी सुविधा महिलाओं को सशक्त बनाने व उनकी समस्याओं दूर करने के लिए मिल रहे हैं कई सुझाव सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की लगातार भागेदारी बढ़ रही है। संवाद कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा बैंकों से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। ताकि स्वरोजगार में और सुविधा मिल सके। उनका कहना है कि स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण लेते हैं। लेकिन ब्याज इतना बढ़ता है कि चुकाने में परेशानी होती है। यदि ब्याज कम हो जाएगा, तो महिलाओं को रोजगार में सहूलियत होगी। जिले की विभिन्न प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में यह सवाल महिलाएं बखूबी उठा रही हैं। ललिता देवी ने बतायी कि जीविका दीदियों द्वारा समूह बन...