बिहारशरीफ, मई 8 -- महिला संवाद: बाल विवाह पर रोक लगाने की बुलंद हुई आवाज रोकथाम के लिए प्रखंड और जिलास्तर पर हो रहे प्रयास 22 दिनों में जिले की महिलाओं ने रखे सैकड़ों सुझाव पांच प्रमुख मांगों में बाल विवाह रोकथाम सबसे अहम फोटो: महिला संवाद: बिहारशरीफ के बड़ी तकिया कला मोहल्ले में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शपथ लेती महिलाएं। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पिछले 22 दिनों से जिलेभर में चल रहे 'महिला संवाद' कार्यक्रमों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को अपनी बात रखने का सशक्त मंच दिया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार और अधिकार जैसे विषयों पर खुली बातचीत के बाद अब पांच प्रमुख मांगें सामने आई हैं, जिनमें बाल विवाह पर रोक लगाने की मांग सबसे मुखर रही है। जीविका के बीपीएम प्रकाश कुमार पासवान ने बताया कि जिले में हर दिन 38 स्थानों प...