मुंगेर, मई 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। महिला संवाद के 21वें दिन मुंगेर जिले के 12 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जीविका महिला ग्राम संगठनों की दीदियों ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और अपने अनुभव साझा करते हुए स्थानीय समस्याओं एवं विकास से जुड़ी आकांक्षाएं प्रकट कीं। इस संबंध में, जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार असरगंज प्रखंड के जोरारी पंचायत के सभ्यता जीविका महिला ग्राम संगठन एवं अमैया पंचायत के इच्छा जीविका महिला ग्राम संगठन में सामुदायिक समन्वयकों द्वारा संवाद कार्यक्रम का संचालन किया गया। यहां संवाद में दीदियों ने मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, दीदी की रसोई, सिलाई केंद्र, कस्टम हायरिंग सेंटर जैसी योजनाओं से लाभ मिलने पर प्रसन...