खगडि़या, मई 7 -- ख्गाड़िया । नगर संवाददाता मानसी प्रखंड के चकहुसैनी पंचायत में जीवन ज्योति ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दौरान बीडीओ राजीव कुमार, प्रखंड सांख्यिकी सह शिक्षा पदाधिकारी श्याम कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आनंद रंजन, नगर सभापति, जीविका के प्रखंड कर्मी और जूही आदि मौजूद थे। इस दौरान प्रेरणा संकुल संघ की अध्यक्ष बसों दीदी द्वारा जीविका के पंचसूत्र को गीत के माध्यम से सभी दीदियों को सुनाया। वहीं महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं समस्या से लेकर समाधान तक की बातें सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओ पर भी अपनी बाते प्रमुखता से महिलाये अब सड़क, नाली, आवास, शौचालय, नल-जल से इतर अब अपने लिए रोजगार की मांग कर रही हैं। संवाद के माध्यम से महिलाएं अपने मन की बातों को स...