अररिया, मई 25 -- अररिया, संवाददाता। जिले में पिछले 37 दिनों से संचालित महिला संवाद की सफलता का आकलन तो फिलहाल मुश्किल है। अलबत्ता इतना जरूर है कि प्रशासनिक स्तर पर इसे न केवल सफल बल्कि समाज के एक बड़े वर्ग पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ने वाला बताया जा रहा है। जिला जीविका द्वार दी गई जानकारी के मुताबिक 37वें दिन शनिवार को भी 18 संवाद रथ के माध्यम ग्रामीण इलाकों में 36 स्थानों पर महिला संवाद का सफल आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं की उपस्थिति काफी अच्छी रही। कार्यक्रम में पहुंचने वाली महिलाओं ने संवाद रथ के माध्यम से दिखाए जाने वाली तीनों लघु फिल्मों को देखी और जानकारी हासिल की। इसके साथ ही उन्हें योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने वाला लीफलेट भी दिया गया। जीविका के अधिकारियों का कहना है कि महिलाएं काफी उत्साह के साथ कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं। क्य...