अररिया, मई 14 -- अररिया, संवाददाता बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की सोच को मूर्त रूप देने के लिए सूबे भर में 18 अप्रैल से शुरू हुआ महिला संवाद जिले में भी लगातार जारी है। निर्धारित योजना और रूट मैप के मुताबिक प्रतिदिन जिले के सभी नौ प्रखंडों में दो पालियों में कुल 36 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने का दाव जिला प्रशासन और जीविका द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि महिला संवाद के लिए उच्च और आधुनिक तकनीक से लैस रथ का इस्तेमाल हो रहा है। हर प्रखंड में दो दो रथ भ्रमण कर रहे हैं। रथ के माध्य से उपस्थित महिलाओं को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाती है। योजनाओं के लाभ, पात्रता और प्रक्रिया के बारे में समझाया जाता है। इसके लिए कुछ लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाता है। पर्चे और लिफलेट बांटे जाते हैं। बताया गया कि मंग...